Sunday, August 18, 2019
दिव्यांग छत्रों का होगा निःशुक कंप्यूटर शिक्षा
गलोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में मैनेजमेंट का बैठक किया गया । मौके पर ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल एडुकेशन मैनेजमेंट के चेयरमैन ठाकुर राणा नितिन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया में कप्यूटर के बिना कुछ नही होता आज कप्यूटर हमरा जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण एवं जरूरी का साधन हो रहा है। अब आने वाला समय मे सभी छात्रों को कंप्यूटर से ही परीक्षा देना होगा हर चीज डिजिटल हो रही है । चाहे बैंक हो या किसी निजी कार्यालय सभी मे कंप्यूटर जाने वाला का मांग हो रहा है ।अब कंप्यूटर हमारे एक जरूरी सदन हो गया है बिना कही गए हुए बैंक ,प्रखण्ड, या कोई भी चीज घर बैठे मंगा लेते है । आज ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ही ग्लोबल स्टार कंप्यूटर सेंटर खोलने का निर्णय लिया है यंहा सभी कोर्स होगा एवं आप पास के सभी दिव्यांग छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर सिखाया जाएगा । वंही गरीव एवं निःसहाय छत्रों को भी छूट के साथ कंप्यूटर की ज्ञान दिया जाएगा । वंही मेनेजमेंज के सचिव रतन सिंह ने कहा हम अपने मैनेजमेंट की ओर से गरीब, निःसहाय बीपीएल वाले परिवार को छूट के साथ कीट फ्री देकर उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा देंगे एवं गाव के शिक्षित युवाओ को इस कंप्यूटर के माध्यम से अच्छे एवं छूट के साथ शिक्षा प्रदान करेंगे एवं अच्छे जॉब की तैयारी के साथ उन्हें कंप्यूटर सम्भान्धित जॉब के लिए उनका मदद भी होगी । मौके पर ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक नीलम देवी ,रमन कुमार यादव, मोहम्मद मसुल हक , सुधीर पासवान, दीपक मिश्रा, मदनेशश्वर मिश्र, रामसुन्दर यादव बुद्धिनाथ मिश्रा रौशन कुमार निपुण सिंह आदि सदस्यगण उपस्तित थे
गलोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में मैनेजमेंट का बैठक किया गया । मौके पर ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल एडुकेशन मैनेजमेंट के चेयरमैन ठाकुर राणा नितिन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया में कप्यूटर के बिना कुछ नही होता आज कप्यूटर हमरा जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण एवं जरूरी का साधन हो रहा है। अब आने वाला समय मे सभी छात्रों को कंप्यूटर से ही परीक्षा देना होगा हर चीज डिजिटल हो रही है । चाहे बैंक हो या किसी निजी कार्यालय सभी मे कंप्यूटर जाने वाला का मांग हो रहा है ।अब कंप्यूटर हमारे एक जरूरी सदन हो गया है बिना कही गए हुए बैंक ,प्रखण्ड, या कोई भी चीज घर बैठे मंगा लेते है । आज ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ही ग्लोबल स्टार कंप्यूटर सेंटर खोलने का निर्णय लिया है यंहा सभी कोर्स होगा एवं आप पास के सभी दिव्यांग छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर सिखाया जाएगा । वंही गरीव एवं निःसहाय छत्रों को भी छूट के साथ कंप्यूटर की ज्ञान दिया जाएगा । वंही मेनेजमेंज के सचिव रतन सिंह ने कहा हम अपने मैनेजमेंट की ओर से गरीब, निःसहाय बीपीएल वाले परिवार को छूट के साथ कीट फ्री देकर उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा देंगे एवं गाव के शिक्षित युवाओ को इस कंप्यूटर के माध्यम से अच्छे एवं छूट के साथ शिक्षा प्रदान करेंगे एवं अच्छे जॉब की तैयारी के साथ उन्हें कंप्यूटर सम्भान्धित जॉब के लिए उनका मदद भी होगी । मौके पर ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक नीलम देवी ,रमन कुमार यादव, मोहम्मद मसुल हक , सुधीर पासवान, दीपक मिश्रा, मदनेशश्वर मिश्र, रामसुन्दर यादव बुद्धिनाथ मिश्रा रौशन कुमार निपुण सिंह आदि सदस्यगण उपस्तित थे
सवर्णों को कोई राजनीतिक दल बराबरी का दर्जा देना नही चाहता -ठाकुर राणा नितिन सिंह
------------------------------------------------
अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा खजौली द्वारा आज स्थानीय शाहिद आलोक सिंह पुस्कालय भवन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ! जिसकी अध्यक्षता सवर्ण युवा मोर्चा मधुबनी इकाई के विवेक चौधरी सोनू एवं रतन कुमार सिंह संयुक्त रूप से किया ।
वंही प्रेस बार्ता को संबोधित करते हुए सवर्ण युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर राणा नितिन सिंह ने कहा की देशभर के सवर्णों के खिलाफ आज भी सभी राजनीतिक दल साजिश चला रहे हैं ! दरअसल कोई एक भी राजनीतिक दल सवर्णों को फिर से मजबूत होते देना नही चाहते ! सभी पार्टी व दलों की मंशा आज भी देशभर के सवर्णों को प्रत्येक क्षेञों मे कमजोर व लाचार बनाए रखने की है ! दरअसल सवर्ण समाज जिसका विरोध करे वह भी दुश्मन और जिन राजनीतिक पार्टी का समर्थन व सहयोग करे वह भी हमारा दुश्मन बन सवर्णों के खिलाफ नया नया कानून व योजना बनाने पर लगे हुए हैं ! देशभर मे कोई एक राजनीतिक दल सवर्णों को कानून व योजनाओं मे बराबरी का हक अधिकार देने को तैयार नही है ! अत: बिहार व देशभर का सवर्ण समाज सावधान रहे ! कहा की सवर्णों को राजनीतिक, आर्थिक, समाजिक, व्यापारिक ,कानूनी क्षेञों मे लगातार कमजोर बनाकर उसे अन्य वर्ग या इस व्यवस्था का गुलाम बनने पर मजबूर किया जा रहा है ! वंही विवेक चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा बिहार के सवर्णों को सभी क्षेञों मे बराबरी का दर्जा दिलवाने तक अपना अभियान व आंदोलन जारी रखेगा ! जबकि सवर्ण मोर्चा का सवर्णों के विकास की नीति व योजनाओं की मॉग को लेकर प्रधानमंञी कार्यालय से गॉव तक अपनी आवाज बुलंद कर रहा है ! जिसे देशभर मे सवर्णों का साथ भी उत्साहवर्धन रूप मे मिलने लगा है मधुबनी मे हम बहुत जल्द मजबूत सवर्ण अभियान चलाऐंगें ! मौके पर खजौली, राजनगर, मधुबनी के विक्रम सिंह आलोक सिंह सचिन सिंह चंदन सिंह सोनू सिंह सुमित सिंह भोलू सिंह सुमन सिंह राजा सिंह बिंट्टू सिंह एवं दर्जनों सवर्ण क्रांति वीर उपस्थित थे।।
नमस्कार
मेरे सभी प्यारे मित्रो सभी अभिवावको,सभी सहपाठीयों,सभी शिक्षकों सभी छात्र छात्राओं एवं हमारे सभी देश वाशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । आप सभी मित्रों का सहयोग एवं सच्ची लगन से दिसम्बर में बोया बीच यानी GLOBAL STAR EDUCATION MANAGEMENT के सभी स्कूल शाखा को आपके सच्ची लगन से आज एक बर्ष के अन्दर लोगो के बीच गरीब छात्रों के बीच जो काम किया है वो सभी कार्य प्रशंसनीय है । आज global star international school baruar और computer Institute दोनों ही एक बारे ही धन्यवाद के पात्र है जो छोटे से गाँव मे गरीबो मजदूर भाईयों को शिक्षा प्रदान कर रही है।
इस शुभ बेला पर आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ।
मेहनत के दिए जलाये जा
सफलता के परचम लहराए जा,
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में
तू जीवन को आगे बढाए जा।
Thakur Rana Nitin Singh
मेरे सभी प्यारे मित्रो सभी अभिवावको,सभी सहपाठीयों,सभी शिक्षकों सभी छात्र छात्राओं एवं हमारे सभी देश वाशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । आप सभी मित्रों का सहयोग एवं सच्ची लगन से दिसम्बर में बोया बीच यानी GLOBAL STAR EDUCATION MANAGEMENT के सभी स्कूल शाखा को आपके सच्ची लगन से आज एक बर्ष के अन्दर लोगो के बीच गरीब छात्रों के बीच जो काम किया है वो सभी कार्य प्रशंसनीय है । आज global star international school baruar और computer Institute दोनों ही एक बारे ही धन्यवाद के पात्र है जो छोटे से गाँव मे गरीबो मजदूर भाईयों को शिक्षा प्रदान कर रही है।
इस शुभ बेला पर आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ।
मेहनत के दिए जलाये जा
सफलता के परचम लहराए जा,
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में
तू जीवन को आगे बढाए जा।
Thakur Rana Nitin Singh
देश की स्वतंत्रता दिलाने में खजौली युवाओं की बड़ी भूमिका रही है - चैयरमैन नितिन
खजौली मधुबनी। खजौली ग्लोबल स्टार एजुकेशन मैनेजमेंट के सभगार में छात्र एवं युवा संगोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से देश को स्वतंत्रता में युवाओं की भूमिका बताया गया संगिष्टि को संबोधन करते हुए ग्लोबल स्टार एजुकेशन मैनेजमेंट के चेयरमैन ठाकुर राणा नितिन सिंह ने कहा स्वतंत्रता दिलाने में किशोरों व युवाओं ने अप्रतीम योगदान दिया था इस विषय पर चर्चा हुआ । संगोष्टि को संबोधित करते हुए कहा स्वतंत्रता दिलाने में युवाओं की अहम भूमिका रही है जिसका उदाहरण खजौली के बेहटा स्थित शहीद स्मारक है। यहां छह किशोर व युवाओं ने अंग्रेजों की गोली को सीना पर झेल कर तिरंगा को नीेचे नहीं होने दिया और स्वतंत्रता की बलि वेदी पर शहीद हो गए। यह दिन 8 अगस्त 1942 था। महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो के आह्वान ने क्षेत्र के युवाओं में जोश भर दिया। कहा जाता है कि इस दिन छह युवाओं की टोली जिसमें महाराजपुर के गणेश ठाकुर (14), मंगती के जयनंदन सिंह (28), हरपुर के नारायण मिश्र (25), नरार के नेवी यादव (35), ठाहर के भगवंत पासवान (20), हरिपुर के शिव झा(13), ने तिरंगे के साथ अंगेजों भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए अंग्रजों के गोली का शिकार हो शहीद हो गए। जिसमें शहीद जयनंदन सिंह व नेवी यादव उसी स्मारक के के निकट गोली के शिकार हो शहीद का दर्जा प्राप्त किया। शहीद जयनंदन सिंह की उस समय हाल ही में शादी हुई थी। उन्हें कोई संतान नहीं है। दु:खद बात यह है कि यह स्मारक वर्षों से उपेक्षित हो एक कोने पर उद्धारक की बाट जोह रहा है। क्रांति दिवस व अन्य दिवसों पर वहां माल्यार्पण करने जरूर दलीय व अन्य लोग जाते हैं लेकिन स्मारक के विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आजादी की लड़ाई की याद आते ही देशभक्ति का जज्बा जागृत हो उठता है। बड़ी कुर्बानी के बाद मिली आजादी के सही मायनों को समझना होगा। आजाद भारत की विकास की गति धीमी रहने से इसका समुचित लाभ देशवासियों को नही मिल सका। देश को संवारने का दायित्व देश के राजनेताओं के साथ-साथ युवाओं की भी होती है। युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त देश के निर्माण के लिए गंभीरता से आगे आना होगा। हरेक लोगों को देश हित में एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना होगा। हरेक क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी से समाज का विकास होगा।आज युवा को राजनीति में आने की जरूरत है और खुल कर देश और समाज सेवा करनी चाहिए । मौके पर सचिव रतन सिंह शिक्षक नीलम देवी रमन कुमार यादव मैसूलुल हक सुधीर पासवान अभिषेक कुमार मोनू रामसुन्दर
खजौली मधुबनी। खजौली ग्लोबल स्टार एजुकेशन मैनेजमेंट के सभगार में छात्र एवं युवा संगोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से देश को स्वतंत्रता में युवाओं की भूमिका बताया गया संगिष्टि को संबोधन करते हुए ग्लोबल स्टार एजुकेशन मैनेजमेंट के चेयरमैन ठाकुर राणा नितिन सिंह ने कहा स्वतंत्रता दिलाने में किशोरों व युवाओं ने अप्रतीम योगदान दिया था इस विषय पर चर्चा हुआ । संगोष्टि को संबोधित करते हुए कहा स्वतंत्रता दिलाने में युवाओं की अहम भूमिका रही है जिसका उदाहरण खजौली के बेहटा स्थित शहीद स्मारक है। यहां छह किशोर व युवाओं ने अंग्रेजों की गोली को सीना पर झेल कर तिरंगा को नीेचे नहीं होने दिया और स्वतंत्रता की बलि वेदी पर शहीद हो गए। यह दिन 8 अगस्त 1942 था। महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो के आह्वान ने क्षेत्र के युवाओं में जोश भर दिया। कहा जाता है कि इस दिन छह युवाओं की टोली जिसमें महाराजपुर के गणेश ठाकुर (14), मंगती के जयनंदन सिंह (28), हरपुर के नारायण मिश्र (25), नरार के नेवी यादव (35), ठाहर के भगवंत पासवान (20), हरिपुर के शिव झा(13), ने तिरंगे के साथ अंगेजों भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए अंग्रजों के गोली का शिकार हो शहीद हो गए। जिसमें शहीद जयनंदन सिंह व नेवी यादव उसी स्मारक के के निकट गोली के शिकार हो शहीद का दर्जा प्राप्त किया। शहीद जयनंदन सिंह की उस समय हाल ही में शादी हुई थी। उन्हें कोई संतान नहीं है। दु:खद बात यह है कि यह स्मारक वर्षों से उपेक्षित हो एक कोने पर उद्धारक की बाट जोह रहा है। क्रांति दिवस व अन्य दिवसों पर वहां माल्यार्पण करने जरूर दलीय व अन्य लोग जाते हैं लेकिन स्मारक के विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आजादी की लड़ाई की याद आते ही देशभक्ति का जज्बा जागृत हो उठता है। बड़ी कुर्बानी के बाद मिली आजादी के सही मायनों को समझना होगा। आजाद भारत की विकास की गति धीमी रहने से इसका समुचित लाभ देशवासियों को नही मिल सका। देश को संवारने का दायित्व देश के राजनेताओं के साथ-साथ युवाओं की भी होती है। युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त देश के निर्माण के लिए गंभीरता से आगे आना होगा। हरेक लोगों को देश हित में एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना होगा। हरेक क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी से समाज का विकास होगा।आज युवा को राजनीति में आने की जरूरत है और खुल कर देश और समाज सेवा करनी चाहिए । मौके पर सचिव रतन सिंह शिक्षक नीलम देवी रमन कुमार यादव मैसूलुल हक सुधीर पासवान अभिषेक कुमार मोनू रामसुन्दर
अभी तक का जीवनी
पिता - नवीन सिंह जन्म स्थान मधुबनी जिला के खजौली प्रखण्ड के सरावे पंचायत के तारापट्टी ग्राम में 17 दिसम्बर 1993 ई में हुआ ।पढ़ाई आवासीय बाल विधा मंदिर खजौली वर्ग 5 तक । बर्ग 6 से आठ तक राजयकृत मध्य विद्यालय खजौली में हुआ 2007 में । 2008 में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय खजौली में 2009 में पास आउट हुआ । दलशृंगार बलदेव महाविद्यालय जयनगर से इंटर एवं स्नातक 2014 में किया । साथ मे मोडल डिजाइनर कोर्स किया ।
राजनीति जीवन :- 2006 मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद का सदस्य बना । 2008 में सक्रिय परिसद में नगरमंत्री बना । 2010- 11में नगर उपाध्यक्ष की दायित्व का निर्वाह किया । 2013 में कुछ कारण राजनीति से दूर हो गया एवं दुबारा 2018 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में सक्रिय सदस्यता लिया एवं दिसम्बर 2018 में अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बना ।
अन्य काम :- सन 2015 में बिग चांस न्यूज़ में प्रखण्ड रिपोटर का काम सुरु किया 2017 में मॉडल बनाने का कार्य किया । 2019 में फिर से सरस संगम न्यूज़ में कार्य करना सुरु किया ।
इसका पचपन से ही राजनीति एवं समाज सेवा में बढ़ कर भाग लिया करता है । सरकार एवं प्रशासनिक कार्य गलत होने पर आवाज उठता रहता है । इनके गाव के जर्जर सड़क हेतु मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आवेदन कर प्रसाशन की लापरवाई पर अंकुश भी लगता है । इन्होंने कई कार्य शुरू किया परन्तु असफलता ही मिला लेकिन ये रुके नही और एक एडुकेशन मैनेजमेंट ट्रस्ट का पंजीयन करवाया एवं ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल , ग्लोबल एग्रीकल्चर ट्रेनिंग सेंटर खोला एवं बहुत से बेरोजगार को रोजगार दिया एवं किशन भाइयो को खेती हेतु प्रशिक्षण दिया । अभी ये इसी सभी कार्य कर रहे है ।
ठाकुर राणा नितिन सिंह
पिता - नवीन सिंह जन्म स्थान मधुबनी जिला के खजौली प्रखण्ड के सरावे पंचायत के तारापट्टी ग्राम में 17 दिसम्बर 1993 ई में हुआ ।पढ़ाई आवासीय बाल विधा मंदिर खजौली वर्ग 5 तक । बर्ग 6 से आठ तक राजयकृत मध्य विद्यालय खजौली में हुआ 2007 में । 2008 में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय खजौली में 2009 में पास आउट हुआ । दलशृंगार बलदेव महाविद्यालय जयनगर से इंटर एवं स्नातक 2014 में किया । साथ मे मोडल डिजाइनर कोर्स किया ।
राजनीति जीवन :- 2006 मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद का सदस्य बना । 2008 में सक्रिय परिसद में नगरमंत्री बना । 2010- 11में नगर उपाध्यक्ष की दायित्व का निर्वाह किया । 2013 में कुछ कारण राजनीति से दूर हो गया एवं दुबारा 2018 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में सक्रिय सदस्यता लिया एवं दिसम्बर 2018 में अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बना ।
अन्य काम :- सन 2015 में बिग चांस न्यूज़ में प्रखण्ड रिपोटर का काम सुरु किया 2017 में मॉडल बनाने का कार्य किया । 2019 में फिर से सरस संगम न्यूज़ में कार्य करना सुरु किया ।
इसका पचपन से ही राजनीति एवं समाज सेवा में बढ़ कर भाग लिया करता है । सरकार एवं प्रशासनिक कार्य गलत होने पर आवाज उठता रहता है । इनके गाव के जर्जर सड़क हेतु मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आवेदन कर प्रसाशन की लापरवाई पर अंकुश भी लगता है । इन्होंने कई कार्य शुरू किया परन्तु असफलता ही मिला लेकिन ये रुके नही और एक एडुकेशन मैनेजमेंट ट्रस्ट का पंजीयन करवाया एवं ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल , ग्लोबल एग्रीकल्चर ट्रेनिंग सेंटर खोला एवं बहुत से बेरोजगार को रोजगार दिया एवं किशन भाइयो को खेती हेतु प्रशिक्षण दिया । अभी ये इसी सभी कार्य कर रहे है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
अपनी बात राणा नितिन के साथ अपनी बात राणा नीतिन के साथ अपनी बात नितिन सि...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjsLEcmzXjcOjHYz41AyTThx6a8qe1TLyQnYVzSITZEQ1BKnPpTiK5Ku5v9CwtJozonkmPsxfItFf_8ZV96yp9IW23n-aw8meSo0Srl8hPDAWzZ0HwMC_mkVWAhpTeSKdvKrDyyTfk3tw_0/s640/IMG_20200222_183100.jpg)
-
युवा को संबोधित करते हुए मंच पर आसीन अतिथि के साथ युवा संबोधन उपस्थित मीडिया बंधु एवं छात्र छात्राएं पाग डॉप्टा से स...