Sunday, August 18, 2019


सवर्णों को कोई राजनीतिक दल बराबरी का दर्जा देना नही चाहता -ठाकुर राणा नितिन सिंह
------------------------------------------------     
अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा खजौली द्वारा आज स्थानीय शाहिद आलोक सिंह पुस्कालय भवन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ! जिसकी अध्यक्षता सवर्ण युवा मोर्चा मधुबनी इकाई के विवेक चौधरी सोनू एवं रतन कुमार सिंह संयुक्त रूप से किया ।
  वंही प्रेस बार्ता को  संबोधित करते हुए सवर्ण युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर राणा नितिन  सिंह ने कहा की देशभर के सवर्णों के खिलाफ आज भी सभी राजनीतिक दल साजिश चला रहे हैं ! दरअसल कोई एक भी राजनीतिक दल सवर्णों को फिर से मजबूत होते देना नही चाहते ! सभी पार्टी व दलों की मंशा  आज भी देशभर के सवर्णों को प्रत्येक क्षेञों मे कमजोर व लाचार बनाए रखने की है ! दरअसल सवर्ण समाज जिसका विरोध करे वह भी दुश्मन और जिन राजनीतिक पार्टी का समर्थन व सहयोग करे वह भी हमारा दुश्मन बन सवर्णों के खिलाफ नया नया कानून व योजना बनाने पर लगे हुए हैं ! देशभर मे कोई एक राजनीतिक दल सवर्णों को कानून व योजनाओं मे बराबरी का हक अधिकार देने को तैयार नही है ! अत: बिहार व देशभर का सवर्ण समाज सावधान रहे ! कहा की सवर्णों को राजनीतिक, आर्थिक, समाजिक, व्यापारिक ,कानूनी क्षेञों मे लगातार कमजोर बनाकर उसे अन्य वर्ग या इस व्यवस्था का गुलाम बनने पर मजबूर किया जा रहा है ! वंही विवेक चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा बिहार के सवर्णों को सभी क्षेञों मे बराबरी का दर्जा दिलवाने तक अपना अभियान व आंदोलन जारी रखेगा ! जबकि सवर्ण मोर्चा का सवर्णों के विकास की नीति व योजनाओं की मॉग को लेकर प्रधानमंञी कार्यालय से  गॉव तक अपनी आवाज बुलंद कर रहा है ! जिसे देशभर मे सवर्णों का साथ भी उत्साहवर्धन रूप मे मिलने लगा है मधुबनी मे हम बहुत जल्द मजबूत सवर्ण अभियान चलाऐंगें ! मौके पर खजौली, राजनगर, मधुबनी के विक्रम सिंह आलोक सिंह सचिन सिंह चंदन सिंह सोनू सिंह सुमित सिंह भोलू सिंह सुमन सिंह राजा सिंह बिंट्टू सिंह एवं दर्जनों सवर्ण क्रांति वीर उपस्थित थे।।

No comments:

Post a Comment

अपनी बात राणा नितिन के साथ                               अपनी बात राणा नीतिन के साथ                           अपनी बात नितिन सि...