अभी तक का जीवन काल
ठाकुर राणा नितिन सिंह
पिता - नवीन सिंह जन्म स्थान मधुबनी जिला के खजौली प्रखण्ड के सरावे पंचायत के तारापट्टी ग्राम में 17 दिसम्बर 1993 ई में हुआ ।पढ़ाई आवासीय बाल विधा मंदिर खजौली वर्ग 5 तक । बर्ग 6 से आठ तक राजयकृत मध्य विद्यालय खजौली में हुआ 2007 में । 2008 में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय खजौली में 2009 में पास आउट हुआ । दलशृंगार बलदेव महाविद्यालय जयनगर से इंटर एवं स्नातक 2014 में किया । साथ मे मोडल डिजाइनर कोर्स किया ।
राजनीति जीवन :- 2006 मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद का सदस्य बना । 2008 में सक्रिय परिसद में नगरमंत्री बना । 2010- 11में नगर उपाध्यक्ष की दायित्व का निर्वाह किया । 2013 में कुछ कारण राजनीति से दूर हो गया एवं दुबारा 2018 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में सक्रिय सदस्यता लिया एवं दिसम्बर 2018 में अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बना ।
अन्य काम :- सन 2015 में बिग चांस न्यूज़ में प्रखण्ड रिपोटर का काम सुरु किया 2017 में मॉडल बनाने का कार्य किया । 2019 में फिर से सरस संगम न्यूज़ में कार्य करना सुरु किया ।
इसका पचपन से ही राजनीति एवं समाज सेवा में बढ़ कर भाग लिया करता है । सरकार एवं प्रशासनिक कार्य गलत होने पर आवाज उठता रहता है । इनके गाव के जर्जर सड़क हेतु मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आवेदन कर प्रसाशन की लापरवाई पर अंकुश भी लगता है । इन्होंने कई कार्य शुरू किया परन्तु असफलता ही मिला लेकिन ये रुके नही और एक एडुकेशन मैनेजमेंट ट्रस्ट का पंजीयन करवाया एवं ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल , ग्लोबल एग्रीकल्चर ट्रेनिंग सेंटर खोला एवं बहुत से बेरोजगार को रोजगार दिया एवं किशन भाइयो को खेती हेतु प्रशिक्षण दिया । अभी ये इसी सभी कार्य कर रहे है ।
ठाकुर राणा नितिन सिंह
पिता - नवीन सिंह जन्म स्थान मधुबनी जिला के खजौली प्रखण्ड के सरावे पंचायत के तारापट्टी ग्राम में 17 दिसम्बर 1993 ई में हुआ ।पढ़ाई आवासीय बाल विधा मंदिर खजौली वर्ग 5 तक । बर्ग 6 से आठ तक राजयकृत मध्य विद्यालय खजौली में हुआ 2007 में । 2008 में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय खजौली में 2009 में पास आउट हुआ । दलशृंगार बलदेव महाविद्यालय जयनगर से इंटर एवं स्नातक 2014 में किया । साथ मे मोडल डिजाइनर कोर्स किया ।
राजनीति जीवन :- 2006 मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद का सदस्य बना । 2008 में सक्रिय परिसद में नगरमंत्री बना । 2010- 11में नगर उपाध्यक्ष की दायित्व का निर्वाह किया । 2013 में कुछ कारण राजनीति से दूर हो गया एवं दुबारा 2018 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में सक्रिय सदस्यता लिया एवं दिसम्बर 2018 में अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बना ।
अन्य काम :- सन 2015 में बिग चांस न्यूज़ में प्रखण्ड रिपोटर का काम सुरु किया 2017 में मॉडल बनाने का कार्य किया । 2019 में फिर से सरस संगम न्यूज़ में कार्य करना सुरु किया ।
इसका पचपन से ही राजनीति एवं समाज सेवा में बढ़ कर भाग लिया करता है । सरकार एवं प्रशासनिक कार्य गलत होने पर आवाज उठता रहता है । इनके गाव के जर्जर सड़क हेतु मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आवेदन कर प्रसाशन की लापरवाई पर अंकुश भी लगता है । इन्होंने कई कार्य शुरू किया परन्तु असफलता ही मिला लेकिन ये रुके नही और एक एडुकेशन मैनेजमेंट ट्रस्ट का पंजीयन करवाया एवं ग्लोबल स्टार इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल , ग्लोबल एग्रीकल्चर ट्रेनिंग सेंटर खोला एवं बहुत से बेरोजगार को रोजगार दिया एवं किशन भाइयो को खेती हेतु प्रशिक्षण दिया । अभी ये इसी सभी कार्य कर रहे है ।
No comments:
Post a Comment